बेगा जनजाति के शांतिपूर्ण मार्च पर पुलिस का कहर
17 मार्च 2018 की सुबह जब बेगा लोग विभिन्न गांवों तथा बस्तियों से कंडवानी ग्राम पंचायत के बाहपनी गांव में एकत्रित हो रहे थे तभी पुलिस की तीन गाड़ियां मार्च स्थल पर पहुंच गईं। करीब आधे घंटे तक पुलिस वालों ने मार्च के लिए आए लोगों से लोगों से पूछ-ताछ की तथा उन्हें मार्च न निकालने के लिए डराया धमकाया। पुलिस वालों का कहना था कि चूंकि प्रदर्शनकारियों ने थाने में मार्च के बारे में सही समय पर सूचना नहीं दी थी इसलिए उन्हें यह मार्च निकालने की अनुमति नहीं है।

जबकि गांव बचाओ समिति नामक जन संगठन ने दो दिन पहले ही कुकदर पुलिस थाने में तथा पंडरिया उप न्यायधीश को इस मार्च की सूचना दे दी थी।
video – Humans of Godwana

Jantarmantar Live

Jantarmantar Live

View all posts

Add comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories