अदानी कंपनी के दवाब में ग्रामीणों पर फर्जी केश दर्ज होने के विरोध में एवम परसा कोल ब्लॉक के लिए बिना ग्रामसभा की सहमति के जबरन भूमिअधिग्रहण खिलाफ हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति एवं छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के द्वारा सरगुजा में कलेक्टरेट कार्यालय के सामने 28 मई 2018 को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
– अलोक शुक्ला
भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन
Add comment