इसको देखकर समझिए दिकू सत्ता का असली चरित्र क्या है : इस वीडियो को खास तौर पर देखना जरूरी है. इसलिए नहीं कि इसमें झारखंड और भारतीय सत्ता की पुलिस-फौज किसी से युद्ध कर रही है बल्कि एक निहत्थे आदिवासी पर, जिसकी उम्र 40 से कम नहीं होगी, किस बुरी तरह से उसको मार रही है. मां-बहन की गालियां दे रही है. निहत्थी आदिवासी जनता को मारना और गालियां देना मोदी-रघुवर सरकार का ही नहीं असल में नस्लीय बाहरी समाज का चरित्र है. हमें शर्म आनी चाहिए कि विश्वगुरु कहने वाला भारतीय लोकतंत्र इस हिंसक तरीके से अपनी जनता, विशेषकर आदिवासियों के साथ पिछले 70 सालों से व्यवहार कर रहा है- झारखण्ड मुक्ति वाहनी

Jantarmantar Live

Jantarmantar Live

View all posts

Add comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories