कार्यक्रम
• 29 नवम्बर 2018 : 12 बजे से दिल्ली के चारों सीमओं से किसान मार्च की शुरुआत
किसान जत्था (एक) : गुरुद्वारा श्री बाला साहिब, सराय काले खां से रामलीला मैदान; 9 किलोमीटर
रूट : गुरुद्वारा श्री बाला साहिब, सराय काले खां आइएसबीटी-इंद्रप्रस्थ पार्क-प्रगति मैदान-भगवन दास रोड-मंडी हाउस-बाराखम्बा रोड-रंजितसिंह फलाईऑवर-रामलीला मैदान
किसान जत्था (दो) : आनद विहार आइएसबीटी से रामलीला मैदान; 12 किलोमीटर
रूट : आनद विहार आइएसबीटी-पटपड़गंज-प्रीत विहार-गीता कोलोनी बिर्ज-राजघाट-दिल्ली गेट-रामलीला मैदान
किसान जत्था (तीन) : गुरुद्वारा मजनू का टीला से रामलीला मैदान; 8 किलोमीटर
रूट : गुरुद्वारा मजनू का टीला-आउटर रिंग रोड-अम्बेडकर युनिवर्सिटी-नेताजी सुभाष मार्ग-गांधी चौक-मटिया महल-रामलीला मैदान
किसान जत्था (चार) : महिपालपुर से रामलीला मैदान; 17 किलोमीटर
रूट : महिपालपुर-खान अब्दुल गफार खान मार्ग-राव तुला राममार्ग-बाबा खडग सिंह मार्ग-गोल डाक खाना-राजीव चौक-स्वामी विवेकानंद मार्ग-मिन्टो रोड-रामलीला मैदान के लिए मार्च.
• रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम : एक शाम किसान के नाम
• 30 नवम्बर 2018 : सुबह 9 बजे रामलीला मैदान से संसद मार्ग के लिए किसान मार्च, संसद मार्ग पर रैली व सभा.
Add comment