रायगढ़-कुनकुनी खरसिया 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी जन आंदोलन भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन आज 30 वें दिन जारी,300 एकड़ कुनकुनी जमीन घोटाला के आरोपियों पर कार्यवाही एवं किसानों को 170 (ख) के तहत जमीन वापसी एवं अन्य मांगों को लेकर मूलनिवासी संघर्ष समिति एवं खरसिया विधानसभा के सर्व आदिवासी समाज के लोग आंदोलन में बैठे हुए है।300 एकड़ जमीन घोटाले में केबिनेट मंत्री के ऊपर आदिवासियों का गुस्सा फूटा है।उनका पूतला दहन किया गया है।
खरसिया के रानीसागर गांव में जारी अवैध खनन का कारोबार 2 पोकलैंड एवं एक दर्जन हाइवा से जारी हजारों ट्रिप मुरुम का अवैध खनन,नेशनल हाइवे के पेटी कांट्रेक्टर राधेश्याम अग्रवाल के द्वारा कराया जा रहा है अवैध खनन का कारोबार,खनिज अधिकारियों एवं राजस्व विभाग की भूमिका संदिग्ध.
Credit : Cgnews Live

Jantarmantar Live

Jantarmantar Live

View all posts

Add comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories