भूजल दिवस के अवसर पर 10 जून 2018 को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में ग्रामीणों ने कोका कोला प्लांट मेहदीगंज द्वारा किये जा रहे अंधाधुंध जलदोहन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। लोक समिति द्वारा नागेपुर के नंदघर के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। गांव की दर्जनों महिलाओं ने सर पर घड़ा लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने किसानों ने मचाया शोर, कोका कोला पानी चोर, दूध दही के देश में कोका कोला नही चलेगा, कोका कोला भगाओ पानी बचाओ, जल दोहन पर रोक लगाओ, कोका कोला का लाइसेंस रद्द करो आदि नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने नई सरकार से अविलम्ब कोका कोला बंद करने की मांग किया।
विस्थापन विरोधी आंदोलन
Add comment