MSP Satyagrah : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को लागत का डेढ़ गुना कीमत देने की बात करते रहे हैं। पिछले 2 महीने में प्रधानमंत्री ने बार-बार यह दावा किया है कि सरकार किसानों को फसल का भाव दिलाने के लिए ऐतिहासिक प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार के इस बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
स्वराज अभियान ने इन दावों की जांच करने के लिए 14 से 24 मार्च तक एमएसपी सत्याग्रह आयोजित किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पांच राज्यों के विभिन्न मंडियों का दौरा किया। दौरे के बाद जो तथ्य उभर कर आए हैं उससे कहा जा सकता है कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद रबी की फसल में भी किसान की लूट जारी है। जिस भी मंडी का दौरा किया गया उनमें से एक भी मंडी में किसी
Add comment